51st Khajuraho Dance Festival | Source : IBC24
खजुराहो। 51st Khajuraho Dance Festival: यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट खजुराहो के एक हजार वर्ष प्राचीन मंदिरों की दिव्य आभा में 51वां खजुराहो नृत्य समारोह 20 से 26 फरवरी, 2025 तक आयोजित किया गया है। खजुराहो स्थित कंदरिया महादेव मंदिर एवं देवी जगदंबा मंदिर प्रांगण के मध्य में आयोजित होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय नृत्य समागम की भव्यता वर्ष अपने उत्कर्ष पर होगी। समारोह में इस वर्ष कई नए आयाम तथा अनुषांगिक गतिविधियां शामिल की गई हैं। सभी प्रमुख भारतीय शास्त्रीय नृत्यों कथक, भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी, ओडिसी आदि के साथ शास्त्रीय नृत्य मैराथन (रिले) प्रस्तुति की जा रही है। वहीं इस आयोजन के जरिए मध्यप्रदेश ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है।
बता दें कि मध्यप्रदेश ने बृहद शास्त्रीय नृत्य मैराथन ने इतिहास रचकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। कलाकारों ने लगातार 24 घंटे 9 मिनट 26 सेकंड तक नृत्य किया। विविध शास्त्रीय नृत्य शैलियों में प्रस्तुतियां दी गईं हैं। 139 कलाकारों ने प्रस्तुति दी है। मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा वृहद शास्त्रीय नृत्य की मैराथन का आयोजन किया गया था
खजुराहो मध्यप्रदेश का विश्व धरोहर में शामिल एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां वर्षभर लाखों पर्यटक पधारते हैं। कई पर्यटक खजुराहो की पर्यटन यात्रा कुछ इस तरह बनाते हैं कि उन्हें पर्यटन के साथ खजुराहो नृत्य समारोह भी देखने को मिल जाए। इसलिए मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा इस वर्ष समारोह के दौरान स्काई डाइविंग – एमपीटी पायल रिसोर्ट खजुराहो, हॉट एयर बैलून, कैम्पिंग-पन्ना, विलेज टूर – पुराना खजुराहो गाँव, ई-बाईक टूर-खजुराहो मंदिर, सेगवे टूर – खजुराहो, वॉटर स्पोर्ट्स-कुटनी जैसी रोमांचकारी गतिविधियां आयोजित की की गईं है।