MP Crime News: चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप, 3 दरिंदों ने अपहरण कर बनाया हवस का शिकार, मुरैना में भी महिला के साथ ऐसा ही वारदात
MP Crime News: Minor gangraped in a moving car in Ujjain, woman also raped in Morena
Gwalior Rape Case | Source : File Photo
उज्जैनः MP Crime News लाख कोशिशों के बाद भी महिलाओं से संबंधित अपराध कम होने का नहीं ले रहा है। मध्यप्रदेश सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब मध्यप्रदेश के उज्जैन में दरिंदों ने एक नाबालिग को हवस का शिकार बना लिया है। 3 युवकों ने चलती कार में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद दरिंदों ने पीड़िता को आगर रोड मेडिकल कॉलेज के पास छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं मुरैना में भी 3 आरोपियों घर में घुसकर महिला को हवस का शिकार बना लिया।
MP Crime News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला चिमनगंज थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग को आगर रोड स्थित कालोनी अहमद नगर निवासी साहिल नामक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ कार में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की ओर ले गया था। कार में दो युवक और सवार हुए थे। तीनों ने चलती कार में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। तीनों उसे कार से काफी देर घुमाते रहे और आरडी गार्डी मेडिकल कालेज के समीप ही छोड़कर भाग गए। जानकारी ये भी मिली है कि आरोपी साहिल पीड़िता का कई दिनों से पीछा कर रहा था। नाबालिग पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों और पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी साहिल नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो अन्य की तलाश में जुटी हुई है।
मुरैना में भी महिला में गैंगरेप
उज्जैन की तरह ही मुरैना से एक गैंगरेप की घटना सामने आई है। यहां दरिंदों ने महिला के साथ उनके घर में घुसकर दुष्कर्म किया। घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी। उनके परिजन शादी समारोह में शामिल होने के लिए कही गए थे। फिलहाल मामले की तहरीर पोरसा थाने में दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Facebook



