Dewas Fire News: देखते ही देखते आग का गोला बना मकान, पति-पत्नी और दो बच्चे जिंदा जले, जानें कहां हुआ ये हादसा
देखते ही देखते आग का गोला बना मकान, पति-पत्नी और दो बच्चों जिंदा जले, MP Fire News Dewas Fire News Dewas Update 4 Dead In Dewas due to AagJani
देवासः MP Fire News मध्यप्रदेश के देवास जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के शनिवार तड़के एक मकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत गई। मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल है। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां को भेजा गया है। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
MP Fire News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला नयापुरा इलाके का है। यहां मौजूद एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल में दिनेश और उनका परिवार रहता था। दिनेश पेशे से कारपेंटर थे और घर के ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी भी चलाते थे। शनिवार तड़के उनके मकान में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। परिवार वहां से निकलने में नाकाम रहा। हादसे में दिनेश, उनकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग की मौत हो गई।
देवास में घर में आग से 4 लोगों की मौत #Dewas #Fire #Accident #MadhyaPradesh https://t.co/MRmcw038L0
— IBC24 News (@IBC24News) December 21, 2024
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
देवास जिले के नयापुरा इलाके में शनिवार तड़के एक मकान में भीषण आग लगने की घटना हुई, जिसमें एक ही परिवार के 4 लोग मारे गए।
इस हादसे में दिनेश, उनकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
मकान की दूसरी मंजिल पर दिनेश और उनका परिवार रह रहा था, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर दिनेश डेयरी चलाते थे।
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

Facebook



