सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी
सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी! MP Government Issued Transfer Orders of Senior IAS Officers
भोपाल: Issued Transfer Orders of Senior IAS Officers पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच प्रदेश सरकार ने सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में चार अफसरों का नाम शामिल है। यह आदेश मंत्रालय वल्लभ भवन के सामान्य प्रशासन विभाग से जारी किया गया है।
Issued Transfer Orders of Senior IAS Officers इन अफसरों का हुआ तबादला
- हॉर्टिकल्चर विभाग की PS कल्पना श्रीवास्तव हटाई गई
- JN कंसोटिया को ACS हॉर्टिकल्चर का अतिरिक्त जिम्मेदारी
- मनोज कुमार अग्रवाल को फिर से सौंपा गया वन विभाग का प्रभार
- डॉ ई रमेश कुमार को डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर का अतिरिक्त प्रभार



Facebook



