‘मध्य प्रदेश सरकार चला रही रोज लूट सको तो लूट योजना… ‘ कांग्रेस विधायक ने CM पर लगाए आरोप
MP government roj loot sako to loot yojana बेरोजगारों को रोजगार नहीं है लेकिन, रोज लूट सको तो लूट योजना ये मप्र सरकार चला रही है।
MP government roj loot sako to loot yojana
MP government roj loot sako to loot yojana: भोपाल। मप्र में बिजली की बढ़ी हुई दरों ने आम आदमी को करंट का बड़ा झटका दिया है और जैसे ही प्रदेश में बिजली दरों में वृद्धि हुई हैं। वैसे ही राज्य की सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई से जनता को रोज मारने का काम बीजेपी की सरकार कर रही है।
Read more: School Bus Accident: भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में 35 से 40 स्कूली बच्चे घायल
जनता को लूटने का काम कर रही बीजेपी
जनता से लूटो और उद्योगपतियों को दो, स्पष्ट स्थिति के साथ देश और प्रदेश की सरकार काम कर रही है। वो बिजली जिसको कंपनियों के अनुबंद के नाम पर हजारों करोड़ रुपए बिना बिजली खरीदे ही अडानी और उसके जैसी कई कंपनियों को ये सरकार दे चुकी है। तारों में करंट आ नहीं रहा है, बिजली के बिलों में करंट आ रहा है और यही पैसा पीछे के दरबाजे से कई कंपनियों से लेकर विधायकों को खरीदने और करोड़ की लागत से इनके बड़े-बड़े ऑफिसों को बनाने में लगते हैं।
MP government roj loot sako to loot yojana: वहीं भोपाल-इंदौर हाईवे के टोल नाके पर लगने वाले टैक्स को लेकर कहा कि जो सड़क 340 करोड़ में बनी थी उससे 1200 करोड़ रुपए निकल चुका है और अभी 12-13 साल और जनता का खून चूसना है। बेरोजगारों को रोजगार नहीं है लेकिन, रोज लूट सको तो लूट योजना ये मप्र सरकार चला रही है।

Facebook



