20 लाख किसानों को पहचान दिलाएगी एमपी सरकार, अब तक बिना KCC मिलता रहा PM सम्मान निधि योजना का लाभ
MP government will give KCC to 20 lakh farmers, now the get benefit of PMSNY :20 लाख किसानों को पहचान दिलाएगी एमपी सरकार, अब तक बिना KCC मिलता
भोपाल। Kisan Credit Card : मध्यप्रदेश में 20 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनाकर सरकार देगी। अभी प्रदेश के 64 लाख किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड हैं, जबकि प्रदेश में करीब 84 लाख किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि के 6000 रुपए आए है। इसका मतलब 20 लाख किसानो के पास आज भी किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है। इसे लेकर शिवराज सरकार किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों की पहचान करके उन्हें केसीसी जारी करेगी। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
बता दें प्रदेश में कुल किसानों की संख्या एक करोड़ के करीब है। पिछले दिनों सहकारी बैंकों के माध्यम से एक विशेष अभियान चलाकर 99 हजार किसानों को केसीसी जारी किए गए। इसी तर्ज पर अब बैंकों से किसानों की पहचान करने को कहा गया है।

Facebook



