MP Hindi News: अब सड़क दुर्घटनाओं से मिलेगी निजात, राज्य सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

MP Hindi News: 15 दिवस का विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें आवारा मवेशी नियंत्रण के लिये कार्रवाई की जायेगी

MP Hindi News: अब सड़क दुर्घटनाओं से मिलेगी निजात, राज्य सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Swachhta Pakhwada Closing Ceremony

Modified Date: August 18, 2024 / 07:37 am IST
Published Date: August 18, 2024 7:37 am IST

भोपाल: MP Hindi News मध्य प्रदेश सरकार आवारा मवेशियों से होने वाली दुर्घटना को लेकर गंभीर है। इसी के चलते मुख्यमंत्री ने राज्य के प्रमुख मार्गों पर आवारा मवेशियों को नियंत्रित करने के लिए 15 दिनों के भीतर ठोस नीति बनाने का काम 5 बड़े नौकरशाहों को सौंप दिया है।

Read More: Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, टेक्निकल डिप्लोमा और ITI पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी 

MP Hindi News आपको बता दें कि राज्य शासन द्वारा प्रमुख मार्गों पर 15 दिवस का विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें आवारा मवेशी नियंत्रण के लिये कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए आवारा मवेशी समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव, गृह रहेंगे। गौरतलब है कि इसके पूर्व शासन द्वारा सभी जिला कलेक्टर्स को प्रमुख मार्गों पर आवारा मवेशियों के नियंत्रण हेतु निर्देश जारी किये गये थे।

 ⁠

Read More: रविवार सुबह बदलेगा इन 5 राशिवालों का भाग्य, सूर्य देव की कृपा से बनेंगे धन आगमन के योग 

समिति में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग और प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग को सदस्य बनाया गया है। प्रमुख सचिव नगरीय आवास एवं विकास समिति के सदस्य सचिव रहेंगे। विशेष अभियान अंतर्गत मवेशियों के नियंत्रण हेतु प्राप्त सुझावों को भी शामिल किया जायेगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।