सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का हेलीकॉप्टर भटका, मुरैना विधानसभा में करने जा रहे थे चुनावी सभा
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का हेलीकॉप्टर भटका, मुरैना विधानसभा में करने जा रहे थे चुनावी सभा
मुरैना। मध्यप्रदेश में जारी चुनावी घमासान के बीच आज उस समय अफरा तफरी मच गई जब सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का हेलीकॉप्टर अपनी लोकेशन से भटक गया। सिंधिया का हेलीकॉप्टर करीब 20 मिनट तक हवा में भटकता रहा उसके बाद चालक को लोकेशन मिली और हेलीकॉप्टर अपने निर्धारित जगह पर पहुंचा।
ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में आज 1,118 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 17 लोगों की मौत, 1222 हुए स्वस्थ
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मुरैना विधानसभा की रंचौली गांव में सभा करने आ रहे थे, सिंधिया
बीजेपी प्रत्याशी रघुराज कंसाना के समर्थन में सभा करने पहुंच रहे थे तभी लोकेशन से हेलीकॉप्टर भटक गया। हालाकि बात में वे सभा स्थल में पहुंच गए।
ये भी पढ़ें: MP की सत्ता का संग्राम, कौन जीतेगा जौरा की जंग? बदले समीकरण से दिलच…

Facebook



