MP News : विधानसभा सत्र से पहले हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, संगठन स्तर पर कवायद लगभग पूरी..
MP New Cabinet Update : ऐसा माना जा रहा है कि 18 दिसंबर को विधानसभा सत्र के शुरू होने से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।
Shajapur Collector Kishore Kanyal removed
MP New Cabinet Update : भोपाल। मध्यप्रदेश में नए मुख्यमंत्री के तौर पर डॉ. मोहन यादव ने पदभार संभालकर कई बड़े फैसले तक ले लिए है। तो वहीं अब जनता और नेताओं को इंतजार है तो सिर्फ मंत्रीमंडल का। मध्यप्रदेश के नए मुखिया डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा, स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर, प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव को शपथ दिला दी गई है। तो वहीं अब अन्य बड़े नेताओं को मंत्रिपद मिलने की कवायद चल रही है। वैसे तो सारे मंत्रियों के नाम से ही फाइनल होंगे, लेकिन प्रस्तावित नामों को लेकर मंथन शुरू हो गया है।
read more : MP News : विधानसभा सत्र को लेकर तैयार होगी रणनीति, सीएम डॉ. मोहन यादव लेंगे बैठक..
MP New Cabinet Update : बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि 18दिसंबर को विधानसभा सत्र के शुरू होने से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। संगठन स्तर पर कवायद लगभग पूरी है। संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा सत्र से पहले छोटा मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। प्रदेश में सीएम और 2 डिप्टी सीएम बनने के बाद 32 के करीब पद रिक्त है।
ऐसा दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिग्गज भी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर मंथन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ही पार्टी और केंद्रीय नेतृत्व के सामने इस बार मंत्रियों का चयन और फिर विभागों का बंटवारा बेहद चुनौती भरा काम है। एक-दो दिन में नाम चिह्नित करने की कोशिश है।

Facebook



