MP News : मध्य प्रदेश के IAS और IPS कितने अमीर? इस दिन तक सरकार ने मांगा प्रॉपर्टी का पूरा लेखा-जोखा, पढ़िए पूरी खबर
MP News: How rich are the IPS and IAS of Madhya Pradesh? Government asked for complete accounting of property by 31st January, read full news
MP News. Image Source- IBC24 File
MP News : मध्य प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के IAS, IPS और IFS को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होगा। सरकार ने सभी को इस महीने के अंत तक संपत्ति का ब्यौरा देने को कहा गया है। इसमें अधिकारियों को अपनी पैतृक संपत्ति की जानकारी भी देनी होगी। साथ ही मौजूदा समय में उसकी मार्केट वैल्यू भी बतानी होगी। इसके बाद पता चल जाएगा कि अधिकारी कितने अमीर हैं? मध्य प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कुछ दिन पहले आदेश जारी किया गया था। इस संबंध में केंद्रीय कर्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने पहले ही आदेश जारी कर दिया था। How rich are the IPS and IAS of Madhya Pradesh?
Read More : Mohan Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
700 से ज्यादा अफसर देंगे संपत्ति की जानकारी
MP News अफसरों के साथ GAD ने मंत्रालय में काम करने वाले बाबू, टाइपिस्ट, स्टेनो को छोड़कर आईपीएस, आईएएस और आईएफएस रैंक के अधिकारी भी अपनी अचल संपत्ति की ब्यौरा सरकार को देंगे। मध्य प्रदेश में वर्तमान में 459 IAS अफसर में 382, 319 IPS अफसर में 271, 296 IFS अफसर में 215 अधिकारी कार्यरत है। सभी को 31 जनवरी के पहले जानकारी अपलोड करना है । How rich are the IPS and IAS of Madhya Pradesh?

Facebook



