Mohan Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

मोहन कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, Mohan cabinet meeting today, these important proposals can be approved

Mohan Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

MP News in Hindi | Source : Mohan Yadav X

Modified Date: January 15, 2025 / 01:36 pm IST
Published Date: January 15, 2025 7:46 am IST

भोपालः Mohan Cabinet Meeting मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट की बुलाई है। सुबह 11 बजे मंत्रालय में यह बैठक शुरू होगी। साल 2025 की दूसरी कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। बैठक में अगले माह होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों और निवेश नीति में किए जाने वाले बदलावों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। सीएम के निवेशकों को आमंत्रित करने जापान दौरे पर भी बैठक में जानकारी दी जाएगी। इस बैठक में 28 जनवरी तक जिलों में मनाए जाने वाले आनंद उत्सव को लेकर सीएम मंत्रियों के साथ विचार करेंगे और प्रभार के जिलों में दौरे के दौरान विभागीय समीक्षा के साथ विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए भी निर्देश देंगे।

Read More : Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्नान कर रहे थे दिग्गज नेता, तभी त्रिवेणी संगम में तोड़ा दम, सामने आई ये बड़ी वजह 

Mohan Cabinet Meeting पिछले हफ्ते हुई बैठक में पशुपालकों की आय बढ़ाने को लेकर फैसला लिया गया था। मध्य प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश डेयरी बोर्ड और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के बीच एक अनुबंध करने जा रही है, जिसके जरिए पशुपालकों की दूध उत्पादन की क्षमता बढ़ाई जा सके और उनकी आमदनी में भी इजाफा हो सके।

 ⁠

Read More : Chhindwara Well Accident Update: खुनाझिर हादसे पर बड़ा अपडेट.. कुएं में अटकी तीन मजदूरों की जान, 14 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन 

इन कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे मुख्यमंत्री

कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव कई और कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री डॉ। यादव विदिशा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री निवास में नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक लेंगे। 5:00 बजे सीएम हाउस में सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक लेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।