मप्र: 10 लाख रुपये के बिल भुगतान के बदले घूस लेता पीडब्ल्यूडी अफसर पकड़ा गया

मप्र: 10 लाख रुपये के बिल भुगतान के बदले घूस लेता पीडब्ल्यूडी अफसर पकड़ा गया

मप्र: 10 लाख रुपये के बिल भुगतान के बदले घूस लेता पीडब्ल्यूडी अफसर पकड़ा गया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: August 5, 2022 4:17 pm IST

इंदौर, पांच अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी को एक सलाहकार फर्म के मालिक से 50,000 रुपये की कथित घूस लेने के आरोप में शुक्रवार को रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू) के कार्यपालन इंजीनियर पीयूष अग्रवाल (60) को जाल बिछाकर पकड़ा गया, जब वह निजी क्षेत्र की सलाहकार फर्म के मालिक नितिन मिश्रा से घूस के रूप में 50,000 रुपये ले रहे थे।

उन्होंने कहा कि मिश्रा की फर्म का 10 लाख रुपये का बकाया बिल भुगतान कराने के बदले अग्रवाल ने उनके खंडवा स्थित सरकारी दफ्तर में यह रकम ली।

 ⁠

डीएसपी ने बताया कि रिश्वतखोरी के आरोप में कार्यपालन इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है और उसे जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर छोड़ दिया गया है।

भाषा हर्ष अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में