MP Road Accident: भीषण हादसा… दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, सात घायल

MP Road Accident: भीषण हादसा... दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, सात घायल

MP Road Accident: भीषण हादसा… दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, सात घायल

Road Accidents in Dholpur

Modified Date: July 14, 2024 / 01:51 pm IST
Published Date: July 14, 2024 1:51 pm IST

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के भिंड और जबलपुर जिलों में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक असित यादव ने बताया कि मजदूरों को लेकर ग्वालियर की ओर जा रही एक वैन की भिंड जिले में बरहाद गांव में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से रविवार तड़के करीब पांच बजे टक्कर हो गई।

Read More: ITBP Vacancy 2024: 10वीं पास के लिए हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन, यहां देखें फॉर्म भरने की प्रक्रिया… 

बताया गया कि श्याम बाबू पासी (35) और सामले कोसी (32) नामक दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले थे। पुलिस अधीक्षक असित यादव ने बताया कि वैन में सवार सात अन्य लोग घायल हो गए। उनमें से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया है। यादव ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 ⁠

Read More: K. Armstrong Murder Case : BSP नेता की हत्या में शामिल आरोपी एनकाउंटर में ढेर, पुलिस को देना चाहता था चकमा, लेकिन… 

MP Road Accident:  इस बीच, एक अन्य घटना में जबलपुर में बारेला गांव के समीप मध्यरात्रि के करीब दो ट्रकों के बीच भिडंत हो गई और फिर उनमें आग लग गई गौड़ चौकी के प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया कि दोनों ट्रकों में से एक के चालक की झुलसकर मौत हो गयी. मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।


लेखक के बारे में