मप्र : आकाशीय बिजली गिरने से अनूपपुर में दो युवकों की मौत

मप्र : आकाशीय बिजली गिरने से अनूपपुर में दो युवकों की मौत

मप्र : आकाशीय बिजली गिरने से अनूपपुर में दो युवकों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: September 10, 2021 10:10 pm IST

अनूपपुर (मप्र), 10 सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के पौड़ी गांव में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई।

कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर हुई।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान खेमकरण सिंह गौड़ (21) एवं रूप सिंह (19) के रूप में की गई है। ये दोनों मजदूर थे और ईंट-भट्टे पर काम करते थे।

 ⁠

अहिरवार ने बताया कि जब इन पर आकाशीय बिजली गिरी, उस वक्त ये दोनों ईंट के भट्टे के पास एक पेड़ के नीचे खड़े थे।

भाषा सं. रावत नीरज

नीरज


लेखक के बारे में