MP Urban Election: Senior leaders have taken over command of campaign

दागी पर दंगल! राजनीति में अपराधीकरण को कौन दे रहा बढ़ावा?

दागी पर दंगल! राजनीति में अपराधीकरण को कौन दे रहा बढ़ावा? MP Urban Election: Senior leaders have taken over command of campaign

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : June 25, 2022/4:59 am IST

(रिपोर्टः सुधीर दंडोतिया) भोपाल: MP Urban Election निकाय चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है। चुनाव प्रचार की कमान अब दिग्गज नेताओं ने संभाल लिया है। लेकिन सियासत के केंद्र में और जिस मुद्दे को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है..वो है दागी। बीजेपी ने अपराधी छवि वाले उम्मीदवारों के नाम काटकर कांग्रेस पर राजनीतिक अपराधीकरण बढ़ावा देने का आरोप लगाया तो अब कांग्रेस ने जवाबी पलटवार करते हुए बकायदा बीजेपी के दागी उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जिस पर बीजेपी ने भी काउंटर अटैक किया। अब सवाल है कि राजनीतिक में अपराधीकरण को कौन दे रहा बढ़ावा?>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : सोनू भिड़े ने फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज, ब्रालेट पहन खुद ही क्ल्कि की मिरर में सेल्फी

MP Urban Election एमपी के निकाय चुनाव में अपराधीकरण चुनावी मुद्दा बन चुका है। दागी उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने है। करीब एक हफ्ते पहल सीएम शिवराज ने बयान दिया था कि बीजेपी में दागी नेताओं को टिकट नहीं मिलेगा. जिसके बाद संगठन ने इंदौर, भोपाल समेत कई जगह आपराधिक मामलों में नामजद प्रत्याशियों का टिकट काटा। अब कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर दागियों को टिकट देने का आरोप लगाया गया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बकायदा उम्मीदवारों की सूची जारी कर बीजेपी पर अपराधीकरण का आरोप लगाया।

Read more : झुकेग नहीं साला…उद्धव सरकार की सियासी मुसीबतों के बीच पुष्पा स्टाइल में नजर आईं सांसद नवनीत राणा

बीजेपी के स्वच्छ राजनीति के दावे पर कांग्रेस ने लिस्ट जारी कर कई सवाल खड़े किए हैं। जिसके जवाब में बीजेपी ने भी मोर्चा संभाला और कांग्रेस को गुंडों की पार्टी करार देते हए राजनीति में अपराधीकरण को बढ़ावा देने का जिम्मेदार ठहराया। निकाय चुनाव को सत्ता का सेमीफाइल मानकर कांग्रेस-बीजेपी पूरी ताकत के साथ मैदान पर हैं। शहर संग्राम की जंग जीतने दोनों ही दल बड़ी सतर्कता के साथ उम्मीदवारों का चयन किया। बावजूद इसके बीजेपी से चूक हुई. और उस गलत स्वीकारते हुए उन लोगों के टिकट काटे, जिनपर संगीन अपराध दर्ज हैं। लेकिन कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिन लोगों की सूची जारी की है, उन लोगों पर बीजेपी कब और क्या कार्रवाई करेगी ये बड़ा सवाल है। सवाल ये भी कि पार्टी उन लोगों पर भी अनुशासन का डंडा चलाएगी जिन्होंने दागी नेताओँ की उम्मीदवारी तय करने बड़ी भूमिका निभाई।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<