MP Weather Update: ठंड ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड, तापमान में लगातार गिरावट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
MP Weather Update : ठंड ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड, तापमान में लगातार गिरावट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Severe cold will remain in Chhattisgarh state for 2 more days
भोपाल। MP Weather Update : मध्यप्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश में तापमान लगातार गिर रहा है ओर ठंड लगातार बढ़ रही है। इसके चलते प्रदेश में जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। प्रदेश के नौगांव, खजुराहो, दतिया में तापमान 4 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। वहीं नौगांव 2.8, दतिया 3.5 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। खजुराहो 4.0, ग्वालियर 4.4 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। इसके साथ ही बता दें राजधानी भोपाल में तापमान 7 डिग्री से निचे दर्ज किया गया है।
बता दें मौसम विभाग की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार ग्वालियर में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके कारण ग्वालियर लगातार चौथे में आज भी यानि लगातार चौथा दिन कोल्ड डे रहा। मौसम विभाग ने बताया कि ग्वालियर चंबल अंचल में ठंड ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Read More : Aaj Ka Rashifal: ये तीन राशि वाले जातक आज हो जाएंगे मालामाल, मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी
MP Weather Update : प्रदेश में लगातार ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा रीवा, सागर, भोपाल, नीमच, मंदसौर और नर्मदापुरम समेत ग्वालियर-चंबल संभाग में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। बता दें गुना, दतिया, जबलपुर दमोह रायसेन में कोल्ड डे रहेगा। पूरे प्रदेश में कोल्ड डे जैसे हालात बने हुए हैं। जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों मे स्कूलों में छुट्टी की घोषित की गई है।

Facebook



