Shameful Act Of Police: पुलिसकर्मियों ने नशे में साथी महिला आरक्षक के साथ की गंदी हरकत, एसपी ने उठाया बड़ा कदम

Shameful Act Of Police: पुलिसकर्मियों ने नशे में साथी महिला आरक्षक के साथ की गंदी हरकत, एसपी ने उठाया बड़ा कदम

SHAMEFUL ACT OF POLICE

Modified Date: September 10, 2023 / 11:43 pm IST
Published Date: September 10, 2023 11:41 pm IST

Shameful Act Of Police: मध्यप्रदेश के दतिया से एक शर्मनाक खबर सामने आई है। पुलिस कर्मियों ने शराब के नशे में महिला आरक्षक के साथ ही अभद्रता कर दी। महिला आरक्षक की शिकायत पर 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित पुलिसकर्मियों के नाम एएसआई सुनील शर्मा, आरक्षक भरत रावत और राहुल चतुर्वेदी है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बांग्लादेश पहुंचे

दरअसल श्योपुर में वीआईपी ड्यूटी के लिए 3 सितम्बर को दतिया से पुलिस बल भेजा गया था। 5 सितम्बर को जब टीम लौट रही थी तब बस में पुलिस लाईन में पदस्त एएसआई सुनील शर्मा, गोराघाट थाने में पदस्त आरक्षक भरत रावत और इंदरगढ़ थाने में पदस्त राहुल चतुर्वेदी ने शराब के नशे में महिला आरक्षक के साथ अभद्रता की। जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत की और SP प्रदीप शर्मा ने तीनों पुलिसकर्मियों के निलंबन की कार्रवाई की।

 ⁠

 


लेखक के बारे में

HI I AM SACHIN PATIL, CURRENTLY WORKING WITH IBC24 NEWS RAIPUR CHHATTISGARH