MP’s Millionaire MLA Name PDF : एमपी के 230 में से 205 विधायकों की है करोड़ों की संपत्ति, रिपोर्ट में हुए और भी चौंकाने वाले खुलासे, यहां देखें प्रदेश के अमीर विधायकों के नाम..

MP's Millionaire MLA Name PDF: एडीआर की रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें राज्य के नवनिर्वाचित विधायकों में 90 प्रतिशत करोड़पति है।

MP’s Millionaire MLA Name PDF : एमपी के 230 में से 205 विधायकों की है करोड़ों की संपत्ति, रिपोर्ट में हुए और भी चौंकाने वाले खुलासे, यहां देखें प्रदेश के अमीर विधायकों के नाम..

MP's Millionaire MLA Name PDF

Modified Date: December 6, 2023 / 09:46 am IST
Published Date: December 6, 2023 9:46 am IST

MP’s Millionaire MLA Name PDF : भोपाल। मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों के चुनाव पूर्ण रूप से संपन्न हो चुके हैं। मप्र, छग और राजस्थान में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है लेकिन तीनों राज्यों में सीएम चेहरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि तीनों राज्यों के सीएम चेहरे को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। इस बीच ऐसा माना जा रहा है कि आज एमपी में सीएम चेहरे पर मुहर लग सकती है। सीएम फेस को लेकर प्रदेश के बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व से भी मुलाकात की है। इस बीच ADR ने एक चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी की है।

read more : Next Chief Minister of MP : कौन होगा मध्यप्रदेश का अगला मुखिया? दिल्ली में लगातार हो रहा मंथन, इस नाम पर लग सकती है मुहर.. 

मध्यप्रदेश में हैं करोड़पति विधायक

MP’s Millionaire MLA Name PDF : मतगणना के बाद एडीआर की रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें राज्य के नवनिर्वाचित विधायकों में 90 प्रतिशत करोड़पति है। बता दें कि 230 विधायकों में से 205 विधायकों की करोड़ों की संपत्ति है। जिनमें से 100 से अधिक विधायकों की 5 करोड़ से ज्यादा संपत्ति देखी गई है। निर्वाचित विधायकों में एक पर हत्या और पांच पर हत्या के प्रयास के मामले भी दर्ज हैं। यह जानकारी एसोसिएशन डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने अपने पोर्टल पर जानकारी दी है। बीजेपी और कांग्रेस के जीते हुए उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जो सिर्फ हस्ताक्षर ही कर पाते हैं और साक्षर कैटेगरी में शामिल हैं।

 ⁠

विधयकों पर अपराधिक मामले दर्ज

राज्य के 39 प्रतिशत 90 विधायकों पर अपराधिक मामले दर्ज बताए गए हैं। 2008 के विधानसभा चुनाव मे 41% अपराधिक मामले दर्ज पिछली बार यह संख्या 94 थी। वहीं, गंभीर अपराधों का जिक्र करें, तो 2018 में यह संख्या 47 थी, जो कुल विधायकों की संख्या का 20% रही। बीजेपी से विधायक प्रीतम लोधी पर हत्या, हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं।

30 साल से लेकर 81 साल तक के विधायक

एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक चुने हुए विधायकों में 30 से 40 उम्र के 18, 41 से 50 उम्र के 53, 51 से 60 उम्र के 86, 61 से 70 उम्र के 57 और 71 से 80 उम्र के 16 विधायक हैं। सबसे कम आयु वाले 12 विधायकों में अभिजीत शाह टिमरनी 31 साल ,प्रियंका चचौडा 32 साल , शरद कॉल 32 साल, आतिफ अकील 33 साल, कमलेश्वर सैलाना 33 साल, मंजू राजेंद्र 34 साल , प्रतिमा बागड़ी 35 साल , राम सिया भारती 33, हेमंत कटारे 37 साल, दिव्यराज सिंह 37 साल है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years