Municipal Corporation Meeting Boycott : MIC सदस्य और कांग्रेस के पार्षदों ने किया नगर निगम की बैठक का बहिष्कार, सामने आई ये बड़ी वजह
Municipal Corporation Meeting Boycott: ग्वालियर शहर में नगर निगम आयुक्त ओर कांग्रेसी पार्षदों के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है।
Municipal Corporation Meeting Boycott
Municipal Corporation Meeting Boycott : भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में नगर निगम आयुक्त ओर कांग्रेसी पार्षदों के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। जिसका नतीजा ये हुआ कि आज ग्वालियर में एमआईसी मेंबर्स और कांग्रेस के पार्षदों ने द्वारा निगम की बैठक का बहिष्कार कर दिया गया है। ये बैठक सीवर और पानी की समस्या को लेकर नगर निगम मुख्यालय में बुलाई गई थी।
Municipal Corporation Meeting Boycott : बैठक को आयुक्त नगर निगम हर्ष सिंह, एमआईसी के सदस्य ओर कांग्रेस के पार्षदों ने बुलावाई थी। जिसमें सीवर ओर पानी से जुड़े आधिकारी ओर ठेकेदार मौजूद लेकिन बैठक में आयुक्त हर्ष सिंह नही आएं, उन्होनें अपने प्रतिनीधि बतौर अपर आयुक्त को भेज दिया। बावजूद इसके, मीटिंग में एक घंटे तक आय़ुक्त का इंतेजार किया गया लेकिन आयुक्त नही आएं, जिसके बाद एमआईसी मेंबर्स ओर पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। एमआईसी सदस्य का आरोप है।
आयुक्त के पास बीजेपी के नेताओं की बैठकों के लिए टाइम है, लेकिन जनता के मुद्दों को सुनने के लिए समय नहीं है, इसलिए बैठक का बहिष्कार किया। सीवर की समस्या से शहर परेशान है और आयुक्त को जनता के चुने हुए प्रतिनीधियों की बात सुनने का टाइम नहीं है।

Facebook



