Betul Crime News: सड़क किनारे इस हाल में मिला नगर पालिका का कर्मचारी, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें

Betul Crime News: सड़क किनारे इस हाल में मिला नगर पालिका का कर्मचारी, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें

Betul Crime News: सड़क किनारे इस हाल में मिला नगर पालिका का कर्मचारी, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें

Betul Crime News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: September 19, 2025 / 05:45 pm IST
Published Date: September 19, 2025 5:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 22 वर्षीय नगर पालिका कर्मचारी दीपक पवार का शव सड़क किनारे मिला
  • शरीर पर धारदार हथियार से हमले के गहरे निशान
  • पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की

बैतूल: Betul Crime News बैतूल नगर पालिका की स्वच्छता संस्था में काम करने वाले 22 वर्षीय युवक दीपक पवार का शव शुक्रवार मलकापुर रोड के किनारे रक्त रणजीत अवस्था में मिला। उसके शरीर पर धारदार हथियार से की गई चोटों के निशान थे। बताया जा रहा है कि दीपक पिछले दो दिनों से लापता था। जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी कमला जोशी डीएसपी गंज थाना प्रभारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।

Betul Crime News पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के चेहरे, गर्दन, पीठ और सीने ओर सर पर गहरी चोटों के निशान थे। पुलिस ने प्राथमिक जांच में इसे हत्या का मामला मानते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का मानना है कि दीपक पर किसी नुकीले हथियार से हमला किया गया। पुलिस को कुछ सुराग भी हाथ लगे है।जिसके आधार पर पुलिस अपनी जांच कर रही है।

माना जा रहा है कि जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी। मृतक दीपक नगर पालिका की कचरा गाड़ी में हेल्पर के तौर पर कार्यरत था और परसों शाम से लापता था। उसके परिवार में मां और नानी हैं। उसके पिता उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, जो दीपक को शिशु अवस्था में ही घर छोड़कर चले गए थे। उसकी एक बहन थी, जिसकी पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है।

 ⁠

बैतूल एसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि मामले की जांच कई एंगल से की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दीपक अंतिम बार किसके संपर्क में था और कहां गया था। ग्रामीणों और जान-पहचान वालों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असली कारण सामने आएगा। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़े

Koriya News: पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा, थाने में मंडरा रहा है मौत का साया, इस हाल में काम करने को हैं मजबूरी

Vodafone Idea Share Price: सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से वोडा-आइडिया के शेयरों में आया तूफानी रुख, भाव 9 रुपये से नीचे आते ही निवेशकों में उत्साह… 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।