Reported By: Satish gupta
,Koriya News/Image Source: IBC24
कोरिया: Koriya News: मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के खड़गवां थाने का हाल पुलिस कर्मियों की सुरक्षा और उनकी कार्य स्थितियों के प्रति गंभीर सवाल खड़ा करता है। जहां एक ओर पुलिस कर्मी दूसरों की सुरक्षा के लिए दिन-रात अपनी ड्यूटी निभाते हैं वहीं दूसरी ओर उन्हें खुद असुरक्षित और जर्जर माहौल में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
थाने की दीवारों से गिरता प्लास्टर, निकली छड़ें, सीपेज और कमरे में लगी बरसाती तिरपाल पुलिस कर्मियों की मुश्किलों का संकेत देते हैं। यहां तक कि एक महिला आरक्षक पर थाने के भवन से प्लास्टर गिर चुका है, जो उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता का विषय है। थाना प्रभारी कक्ष, सियान डेस्क और रिसेप्शन की स्थिति भी जर्जर है जिसे तस्वीरों से स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। सबसे खराब स्थिति तो सीसीटीएनएस कक्ष की है जहां कर्मचारी बरसाती तिरपाल लगाकर काम करने को मजबूर हैं।
Koriya News: यहां यह सवाल उठता है कि जब पुलिस कर्मी खुद असुरक्षित माहौल में काम करेंगे तो उनके कार्यक्षमता और मानसिक स्थिति पर क्या असर पड़ेगा। आखिरकार यह स्थिति पुलिस कर्मियों की मेहनत और उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन की प्राथमिकता पर सवालिया निशान लगाती है।