हत्या के आरोपी मुबारक खान ने भगवा वस्त्र पहनकर सुनाए भजन, जिला जेल में हुआ धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
Religious Program In District Jail : रतलाम जिला जेल में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर सोमवार को धर्मिक कार्यक्रम आयोजित किया।
Religious Program In District Jail
रतलाम : Religious Program In District Jail : 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुरे देश में ख़ुशी और उत्सव का माहौल है। देश भर के अलग-अलग शहरों और इलाकों में कई तारक के आयोजन किए जा रहे हैं। लोग अपने-अपने तरीके से अपनी भक्ति दिखा आ रहे हैं।
जिला जेल में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
Religious Program In District Jail : इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से भी राम मंदिर से जुड़ी एक खबर सामने आई है। यहां रतलाम जिला जेल में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर सोमवार को धर्मिक कार्यक्रम आयोजित किया।
हत्या के आरोपी ने सुनाए भजन
Religious Program In District Jail : इस आयोजन के दौरान सबका ध्यान हत्या का आराेपी मुबारक खान सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि मुबारक खान ने केसरिया धोती-कुर्ता पहना और माथे पर तिलक लगाकर वहां मौजूद कैदियों को भजन सुनाए।
MP | Jail | Ram Temple |
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िला जेल में में सोमवार को धर्मिक कार्यक्रम आयोजित किया।
पुरा जेल राममय होने के आलावा इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण थे हत्या आराेपी मुबारक खान।
खान ने केसरिया धोती, कुर्ता और माथे पर… pic.twitter.com/dGRugQ8VGw
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) January 15, 2024

Facebook



