Bhopal News: काली पट्‌टी बांधकर ईद की नमाज पढ़ने पहुंचे मुस्लिम, लहराए फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर, मंत्री सांरग ने कह दी ये बड़ी बात

काली पट्‌टी बांधकर ईद की नमाज पढ़ने पहुंचे मुस्लिम, लहराए फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर, Muslims arrived to offer Eid prayers wearing black bands

Bhopal News: काली पट्‌टी बांधकर ईद की नमाज पढ़ने पहुंचे मुस्लिम, लहराए फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर, मंत्री सांरग ने कह दी ये बड़ी बात
Modified Date: March 31, 2025 / 02:49 pm IST
Published Date: March 31, 2025 1:31 pm IST

भोपालः Bhopal News देशभर के साथ मध्यप्रदेश में भी आज सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। भोपाल में वक्फ बोर्ड के विरोध में मुस्लिम समाज के कई लोग बांह पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने पहुंचे। इस बीच बड़ी खबर आई है। ईदगाह के बाहर कुछ युवा फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर लेकर खड़े नजर आए। मोती मस्जिद में भी यमन और फिलिस्तीन के साथ वक्फ बोर्ड की जायदाद की हिफाजत के लिए भी दुआ पढ़ी गई। अब इस मामले को लेकर सियासत भी गर्म होने के आसार है।

Read More : CG Board Exam 2025 Scam: 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स सावधान! परीक्षा पास कराने मोबाइल पर आ रहे के दलालों के कॉल, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया अलर्ट

Bhopal News भाजपा नेता और मोहन सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि फ़िरक़ा-परस्ती की बाते फैलाकर देश में उन्माद पैदा करने की कोशिश की जा रही है। यह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसकी शुरुआत लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका गांधी ने किया। उन्होंने लोकसभा में फिलिस्तीन के पक्ष के बैग को लेकर इस भावना को उद्वेलित किया था। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार होते है तब प्रियंका दीदी को उन हिंदुओं के समर्थन में बैग लेने की फुर्सत नहीं होती है। आज ईद पर इस तरह के बैनर लगाकर देश में अराजकता फैलाने की कोशिश करेंगे तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बहुसंख्यक समाज के खिलाफ कोई करेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिंदुस्तान की खा रहे है तो हिंदुस्तान के बारे में ही सोचें। इस तरह की फ़िरक़ा-परस्ती की मानसिकता अब इस देश में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 ⁠

Read More : Muslim Dies while Namaz: नमाज पढ़ते-पढ़ते ही मर गए 700 से अधिक मुसलमान, तबाह हो गए मस्जिद, ईद पर आई दिल दहला देने वाली खबर

कांग्रेस ने किया पलटवार

वहीं फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर और मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर पूर्व विधायक व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने कहा कि प्रियंका जी ने मानवीयता की बात कही थी। युद्ध देशों को बर्बाद करते हैं। जो संविधान में हक है, उसकी बात कही थी। सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। यह अंतर्राष्ट्रीय विषय है। सरकार इसको देखें। किसान, महिलाओ, बेरोजगारी के मुद्दे पर इनके मुंह में दही जम जाता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।