Nagchandreshwar Temple Ujjain News/Image Credit: IBC24
उज्जैन: Nagchandreshwar Temple Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्रावण माह की नाग पंचमी पर विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट मंगलवार मध्यरात्रि 12 बजे शुभ मुहूर्त में परंपरागत विधि-विधान के साथ खोले गए। यह मंदिर पूरे वर्ष में केवल एक बार नाग पंचमी पर खुलता है और लगातार 24 घंटे तक दर्शनार्थियों के लिए खुला रहता है। पट खुलने के बाद सर्वप्रथम पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा महाकालेश्वर मंदिर के महंत विनीतगिरी महाराज ने मंत्रोच्चार के साथ भगवान नागचंद्रेश्वर का पूजन-अर्चन और श्रृंगार किया।
Nagchandreshwar Temple Ujjain News: इसके बाद नागचंद्रेश्वर शिवलिंग का भी विधिविधान से अभिषेक किया गया। इस विशेष अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री व उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। पूजन-अभिषेक के बाद मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए।
Nagchandreshwar Temple Ujjain News: नाग पंचमी पर हर वर्ष लाखों श्रद्धालु भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने आते हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रबंधन समिति और प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। दर्शन व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए एयरो ब्रिज, बैरिकेडिंग, अलग प्रवेश-निकास मार्ग बनाए गए हैं। 1900 से अधिक सुरक्षा कर्मी, पुलिस बल और 700 से अधिक CCTV के साथ निगरानी की जा रही है।
उज्जैन(मध्य प्रदेश): नागचंद्रेश्वर मंदिर को नाग पंचमी के अवसर पर भक्तों के लिए खोला गया।#MadhyaPradesh #Ujjain #nagpanchami2025 pic.twitter.com/qqOhWp380G
— IBC24 News (@IBC24News) July 29, 2025