पहली सूची के सभी 39 BJP उम्मीदवारों को मंत्री नरेंद्र तोमर ने दी बधाई, सिंधिया खेमे के नेताओं के टिकट कटने को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
All 39 BJP candidates in the first list on Narendra Tomar: सिंधिया समर्थक के टिकिट कटने के सवाल पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है।
Narendra singh Tomar On Congress
All 39 BJP candidates in the first list on Narendra Tomar : ग्वालियर। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। आज पहली लिस्ट बीजेपी ने अपनी जारी कर दी है। इसके साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग को बीजेपी सबसे ज्यादा टारगेट कर रही है। 20 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह की ग्वालियर आ रहे हैं। वह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज देर रात ग्वालियर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश कार्यसमिति के स्थल जीवाजी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया।
All 39 BJP candidates in the first list on Narendra Tomar : नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा भारतीय जनता पार्टी हमेशा से आगे ही है, चयन की प्रक्रिया हो। संगठनात्मक कार्यक्रम हो। विधानसभा सम्मेलन हो, चाहे सोशल मीडिया हो,BJP आगे ही है। जनता के समर्थन मामले में भी BJP आगे है। सिंधिया समर्थक के टिकिट कटने के सवाल पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है टिकट के मामले में हमेशा चयन की एक प्रक्रिया है, भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने प्रत्याशियों का चयन किया है।
read more : शुक्र उदय से इन राशियों को होगा फायदा, नौकरी में मिलेगी तरक्की, कभी नहीं होगी धन की कमी
सभी पक्षों को ध्यान में रखकर यह चयन किया गया है। जिनका चयन हुआ है उन सब को मैं अपनी ओर से बधाई देता हूं। 20 तारीख को बृहद प्रदेश कार्य समिति की बैठक है, यह बैठक ग्वालियर में संपन्न होने वाली है। इस बैठक में अमित शाह जी भी आएंगे और बाकी प्रदेश भर के कार्यकर्ता भी आएंगे।

Facebook



