Narmadapuram news: शादी का झांसा देकर 5 साल तक की दरिंदगी, पूर्व सरपंच के बेटे पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप
Former sarpanch's son accused of raping on the pretext of marriage शादी का झांसा देकर 5 साल तक की दरिंदगी, पूर्व सरपंच के बेटे पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप
16 Former sarpanch's son accused of raping on the pretext of marriage for 5 years old girl raped by Instagram friend
नर्मदापुरम। जिले के सोहागपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले एक गांव की 20 वर्षीय आदिवासी युवती ने गांव के ही पूर्व सरपंच के बेटे पर शादी का झांसा देकर 5 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवक ने युवती के गर्भवती होने पर शादी करने का झांसा देकर कई बार एबॉर्शन भी कराया। अब युवक दूसरी शादी कर रहा है। मामले की शिकायत लेकर युवती पुलिस अधीक्षक कार्यालय और महिला थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
महिला थाना टीआई सुरेखा निमोदा ने बताया युवती के मुताबिक युवक ने उसे पहले पिपरिया बुलाकर दुष्कर्म किया था। इसके बाद वह शादी करने का झांसा देता रहा। मामला साल कई दिनों से चल रहा है। तब युवती नाबालिग थी। पुलिस के मुताबिक, कई बार दुष्कर्म करने के बाद युवक ने करीब कई बार दवाई खिलाकर उसका गर्भपात करवाया था। महिला टीआई के मुताबिक युवती उससे शादी करना चाहती है। उसने क्या आश्वासन दिया साक्ष्यों के आधार पर इसकी जांच की जाएगी।

Facebook



