School Timing Changed Order: अब सुबह नहीं खुलेगा स्कूल.. कलेक्टर ने दिया टाइम बदलने का आदेश, जानें क्या है नया टाइम-टेबल
School Timing Changed Collector Order: मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में ठंड से आंशिक राहत मिल सकती है। दिन और रात के तापमान में वृद्धि का क्रम जारी रहेगा। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि अभी भी सुबह के समय ठंड बनी रह सकती है, इसलिए बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
School Timing Changed Collector Order || Image- IBC24 News File
- ठंड में स्कूल समय बदला
- अब कक्षाएं सुबह 9 बजे
- मौसम में हल्की गर्माहट
School Timing Changed Collector Order: नर्मदापुरम: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है, जिसका सबसे ज्यादा असर सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों पर दिखाई दे रहा है। ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य को होने वाले जोखिम को देखते हुए नर्मदापुरम कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग के लिए नया आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, अब सुबह की पाली में संचालित सभी कक्षाओं का समय बदल दिया गया है। पहले जहां कक्षाएं सुबह 6 बजे लगती थीं, वहीं अब नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होंगी। इस फैसले से बच्चों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है।
नर्मदापुरम: तापमान की गिरावट के चलते स्कूल का टाइम बढ़ाया https://t.co/1Qx7aZHVeD
— IBC24 News (@IBC24News) November 24, 2025
Madhya Pradesh Today Weather: कैसा है मध्यप्रदेश का मौसम?
इधर, मध्यप्रदेश के मौसम में भी हल्का बदलाव देखने को मिल रहा है। राजधानी भोपाल में रविवार को आसमान पर बादल छाने के कारण ठंड का असर कुछ कम हुआ। हवाओं का रुख उत्तरी के बजाय दक्षिण-पूर्वी होने से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी शुरू हो गई है। न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे सुबह-शाम की ठंड में हल्की नरमी महसूस की गई।
School Timing Changed Collector Order: मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में ठंड से आंशिक राहत मिल सकती है। दिन और रात के तापमान में वृद्धि का क्रम जारी रहेगा। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि अभी भी सुबह के समय ठंड बनी रह सकती है, इसलिए बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- Jabalpur News: कुशवाहा समाज और हिन्दू संगठन में मारपीट! हिंदू देवी देवताओं के लिए आपत्तिजनक बातें लिखी किताबें बेचने पर मचा हंगामा
- CM Vishnu Deo Sai : गुजरात में आयोजित यूनिटी मार्च में छत्तीसगढ़ के इतने युवा लेंगे हिस्सा, हरी झंडी दिखाकर CM साय ने किया रवाना
- Operation Nishchay :पुलिस ने राजधानी में बदमाशों पर कसी लगाम! ऑपरेशन निश्चय के तहत इतने आरोपियों को भेजा एक साथ जेल

Facebook



