STR में मिला बाघ का शव, खून से लथपथ थी लाश, वनविभाग ने जताया इन पर शक…

STR में मिला बाघ का शव, खून से लथपथ थी लाश, वनविभाग ने जताया इन पर शक…

Narmadapuram Me Mila Dead Tiger

Modified Date: June 26, 2023 / 10:35 pm IST
Published Date: June 26, 2023 10:32 pm IST

नर्मदापुरम: टाइगर स्टेट मप्र में एक बार फिर एक बाघ की संदिग्ध मौत हो गई। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज के डबरादेव बीट में बाघ का शव क्षत-विक्षत अवस्था में गश्ती टीम को मिला। बाघ की मौत से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सभी वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वाड की मदद से क्षेत्र की तलाशी की गई। (Narmadapuram Me Mila Dead Tiger) लेकिन आसपास खोज करने पर भी मृत्यु संबंधी कोई साक्ष्य नहीं मिल पाएं। पिछले महीने एसटीआर के जंगल के आसपास कुछ संदिग्ध घूमते नजर आएं थे। इसलिए आशंका है कि बाघ का शिकार हो सकता है।

Sawan 2023: सावन में इस बार पड़ रहे ये बड़े त्यौहार, रक्षाबंधन, नाग पंचमी, हरियाली तीज समेत देखें पूरी लिस्ट

चाहे जो भी मांग लो हर मुराद होगी पूरी, इस समय कही गई हर बात होती है सच, जानें जीभ पर कब विराजती है सरस्वती जी

 ⁠

क्षेत्र संचालक, उप संचालक व एनटीसीए के मौजदूगी में वन्यप्राणी चिकित्सक दल द्वारा बाघ का पोस्टमार्टम NTCA के प्रोटोकोल अनुसार किया गया। बाघ का शव क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया। जो करीब 5-7 दिन पुराना था। (Narmadapuram Me Mila Dead Tiger) स्थानीय अमले के अनुसार बाघ काफी समय से इसी क्षेत्र में अपना इलाका बनाकर रह रहा था। बाघ का शिकारियों द्वारा शिकार किया गया या बाघों के बीच लड़ाई हुई या बीमारी से बाघ की मौत हुई। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। परीक्षण के बाद पोस्टमार्टम के दौरान बाघ के अवयवों को एकत्रित कर लिया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown