Reported By: Atul Tiwari
,Narmadapuram News/Image Source: IBC24
नर्मदापुरम: Narmadapuram News: जिले में पिछले 24 घंटे से जारी भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। नर्मदापुरम-हरदा मार्ग पर डोलरिया के पास हथेड़ नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पुल पर पानी आ गया, जिससे यह मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। आवागमन बंद हो जाने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Narmadapuram News: वहीं नर्मदापुरम तहसील के ग्राम रोहना में लगातार बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया है। स्थानीय निवासियों को अपने घरों से सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्राम जमानी में स्थिति और भी गंभीर हो गई जब वहां के बिजली सब स्टेशन में पानी भर गया। स्थिति को देखते हुए दो कर्मचारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रशासन और राहत दलों की तत्परता से किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका।
Read More: होटल में चल रही मीटिंग के दौरान तोड़फोड़ और मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना, तीन आरोपियों पर FIR दर्ज
Narmadapuram News: उधर सेमरी खुर्द गांव में भारी बारिश के कारण गांव की मुख्य सड़क पर नदी जैसी तेज धाराएं बहने लगीं। गांव के बीच से गुजरते इस पानी ने सड़क को पूरी तरह जलमग्न कर दिया है जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है और जन-धन की हानि की आशंका भी बनी हुई है। लगातार बारिश और जलभराव से जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं लेकिन भारी बारिश की वजह से कार्य में रुकावटें आ रही हैं।