Sonography facility closed for years will start again in the district hospital
This facility closed for years will start again in the district hospital: नर्मदापुरम। जिला अस्पताल नर्मदापुरम में एक बार फिर सुविधाओं का बढ़ाया जारहा है। करीब 1 साल से बंद पड़ी सोनोग्राफी फिर शुरू होने वाली है इसके लिये आदेश भी जारी हो गया है। दरसल, जिला अस्पताल में 1साल से ज्यादा समय से कोई रेडियोलाजिस्ट या सोनोलाजिस्ट नहीं थे 1 साल पहले डॉक्टर नेमा के ट्रांसफर होने के बाद से अभी तक सोनोग्राफी बंद थी। सोनोग्राफी डॉक्टर की कमी के कारण गरीब तबके के व्यक्ति क़ो बाहरी पेथलॉजी में जाकर पैसे खर्च करने पड़ते थे। अब फिर से जिला अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा शुरू होने वाली है।
ख़ास बात यह है की इस बार नर्मदापुरम शहर के प्राइवेट अस्पतालो के नामचीन डॉक्टर अलग अलग दिन जिला अस्पताल में सोनोग्राफी कर सेवा प्रदान करेंगे। शहर के 12 डॉक्टर जो आई एम ए के सदस्य भी है वो अब अपनी सेवाएं अलग अलग दिन जिला अस्पताल में भी देंगे, जिससे अब गरीब लोगों की समस्या का हल निकलने वाला है। जिला अस्पताल के आरएमओ डॉक्टर सुनील जैन ने बताया की लगभग सवा साल से सोनोग्राफी बंद थी। अब आईएमए के सदस्यों की मदद से इसे शुरू कराया जा रहा है।
This facility closed for years will start again in the district hospital:बता दे कि सीएमएचओ ऑफिस से इसका आदेश भी जारी किया गया है। जिससे जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों क़ो कोई समस्या अब नहीं होंगी। अभी जिला अस्पताल के डॉक्टर पीयूष दुबे भी सोनोग्राफी की ट्रेनिंग करने गए है 3 महीने बाद ट्रेनिंग पूरी होने के बाद वह भी अपनी यहां सोनोग्राफी करेंगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें