Narsinghpur news: पलक झपकते ही उजड़ गया परिवार, मां-बेटे समेत पांच माह की मासूम बेटी की दर्दनाक मौत

पलक झपकते ही उजड़ गया परिवार, मां-बेटे समेत पांच माह की मासूम बेटी की दर्दनाक मौत painful death of five month old innocent daughter including mother and son

Narsinghpur news: पलक झपकते ही उजड़ गया परिवार, मां-बेटे समेत पांच माह की मासूम बेटी की दर्दनाक मौत

Mother committed suicide by pouring kerosene along with son and five month old innocent daughter

Modified Date: April 5, 2023 / 03:23 pm IST
Published Date: April 5, 2023 3:16 pm IST

Painful death of five month old innocent daughter including mother and son: नरसिंहपुर। जिले की एक दर्दनाक घटना ने पूरी जिले को गमगीन कर दिया है। मामला गाडरवारा तहसील के चीचली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोल गांव खुर्द का है, जहां सविता ठाकुर नामक विवाहिता ने अपने पांच वर्षीय बेटे अनुराग ठाकुर और पांच माह की मासूम बेटी आरवी एवं खुद के ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली, जिसमें तीनों की ही दर्दनाक मौत हो गई।

Read more: राजधानी के स्कूल कैंपस में नाबालिग लड़की से रेप, सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस 

घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं नरसिंहपुर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक यह विचलित करने वाली दर्दनाक घटना है और इसके हर पहलू पर जांच की जा रही है।

Read more: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिलाओं और नाबालिग लड़कियों से जबरन कराते थे घिनौना काम, दो लोग पहुंचे हवालात 

Painful death of five month old innocent daughter including mother and son: विवाहिता के मायके पक्ष एवं ससुराल पक्ष के लोगों के बयान लिए जा रहे हैं और पीएम रिपोर्ट का भी इंतजार है। पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ सके हालांकि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का ही मामला है, लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता, हालांकि हर बिंदुओं पर विस्तार से जांच की जा रही है। IBC24 से पंकज गुप्ता की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में