Narsinghpur News: इंस्टाग्राम में दोस्ती कर MP से UP पहुंची 13 साल की नाबालिग, मांग में सिंदूर भर युवक ने डेढ़ माह तक किया रेप
Narsinghpur News: वहीं उक्त मामले में नाबालिग किशोरी को न्यायालय में प्रस्तुत कर माता-पिता के सुपुर्द किया गया है एक बार फिर सोशल मीडिया मैं बढ़ते ट्रेंड के चलते नाबालिग किशोरी युवक के झांसे में आई है और उसकी जिंदगी तबाह हो गई।
Narsinghpur News: 13 year old minor reaches UP from MP
नरसिंहपुर। कहते हैं प्यार अंधा होता है जी हां ऐसा ही एक मामला नरसिंहपुर में सामने आया है। जहां सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक युवक से प्यार हो गया और उसके प्यार में पागल होकर उसने जो कदम उठाया उससे उसके आगे की जिंदगी तबाह हो कर रह गई। सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
नरसिंहपुर के मुंगवानी थाना क्षेत्र की एक 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी कि सोसल मीडिया के इंस्टाग्राम पर लगभग 1 साल पहले गाजियाबाद के एक 23 वर्षीय युवक से जान पहचान हुई । जान पहचान धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई आपस में एक दूसरे कभी वीडियो कॉल पर तो कभी फोन पर बात किया करते रहते थे। बीती 19 जनवरी को आरोपित राहुल नामक युवक ने किशोरी को शादी का झांसा देते हुए उसे अपने गांव बरहेटा से गाजियाबाद भाग कर आने का प्रलोभन दिया युवक के प्यार में पागल किशोरी ने बिना कुछ सोचे समझे युवक के झांसे में आकर 23 जनवरी को पहले नरसिंहपुर आई और फिर जबलपुर होते हुए दिल्ली और फिर गाजियाबाद तक पहुंच गई। जहां युवक ने उसकी मांग में सिंदूर भरकर उसे शादी का झांसा देकर तकरीबन डेढ़ माह तक उसका दैहिक शोषण किया।
परिजनों ने मुंगवानी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई और महिला थाने में मामला या कॉल लोकेशन के आधार पर महिला थाना पुलिस ने एक टीम को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद भेजा जहां से नाबालिग किशोरी और आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में नरसिंहपुर लेकर आई। जहां महिला थाना पुलिस द्वारा आरोपित पर धारा 376 एवं पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
वहीं उक्त मामले में नाबालिग किशोरी को न्यायालय में प्रस्तुत कर माता-पिता के सुपुर्द किया गया है एक बार फिर सोशल मीडिया मैं बढ़ते ट्रेंड के चलते नाबालिग किशोरी युवक के झांसे में आई है और उसकी जिंदगी तबाह हो गई।

Facebook



