Narsinghpur News: तेज़ रफ्तार इनोवा ने ड्यूटी से लौट रहे ASI को मारी भीषण टक्कर, सड़क पर उछलते दिखे लोग, वीडियो वायरल…
नरसिंहपुर जिले के करेली क्षेत्र से एक सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह हादसा उस समय हुआ जब जबलपुर के चरगुवा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (ASI) लालसिंह सेन अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे।
Narsinghpur News
- करेली में ASI को इनोवा कार ने पीछे से मारी टक्कर
- CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा, सोशल मीडिया पर वायरल
- हादसे में ASI समेत 3 लोग घायल, हालत स्थिर
Narsinghpur News: नरसिंहपुर: नरसिंहपुर जिले के करेली क्षेत्र से एक सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह हादसा उस समय हुआ जब जबलपुर के चरगुवा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (ASI) लालसिंह सेन अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे।
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
सूत्रों के मुताबिक, करेली स्थित गुरुद्वारे के पास ASI लालसिंह सेन को एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। यह पूरी घटना सड़क किनारे लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में हादसे की भयावहता साफ देखी जा सकती है, जिसमें टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछल कर सड़क पर गिर पड़े।
2 और लोग भी हुए घायल
Narsinghpur News: हादसे में एएसआई के अलावा दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। तीनों को तुरंत उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।पुलिस ने वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनोवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा करीब तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग तेज रफ्तार गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं स्थानीय प्रशासन ने भी जांच के निर्देश दिए हैं।

Facebook



