Samvida Karmchari Latest News: राज्य के संविदा कर्मचारियों को दीवाली की सौगात!.. सरकार ने सैलरी पर लिया बड़ा फैसला, होगी सहूलियत..

सफाई कर्मचारी के साथ अप्रिय घटना पर 35-40 लाख देने की करेंगे व्यवस्था: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 12:33 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 12:43 PM IST

Samvida Karmchari Latest News || Image- ibc24 News File

HIGHLIGHTS
  • संविदा कर्मियों को अब सीधे बैंक में मिलेगा वेतन
  • सफाई कर्मचारियों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा
  • दुर्घटना में 35-40 लाख सहायता की योजना प्रस्तावित

Samvida Karmchari Latest News: लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वाल्मीकि समाज के लोगों से कहा कि आपकी सुरक्षा समाज की सुरक्षा है, आपका सम्मान भगवान वाल्मीकि की विरासत का सम्मान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी सरकार बड़ा कार्य करने जा रही हैं। सफाई, संविदा कर्मचारी को अब आउटसोर्सिंग कंपनी नहीं, बल्कि सरकार का कॉरपोरेशन सीधे बैंक खाते में पैसा देगा। स्वच्छता कर्मियों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का कवर भी देंगे।

उन्होंने कहा कि जब बैंक खाते में कॉरपोरेशन से पैसा आएगा तो यह व्यवस्था करेंगे कि दुर्भाग्य से किसी सफाई कर्मचारी के साथ घटना-दुर्घटना हुई या वह आपदा की चपेट में आ गया तो बैंक से बात करेंगे कि बैंक के माध्यम से 35-40 लाख रुपये देने की व्यवस्था की जानी चाहिए। उप्र के 80 हजार होमगार्ड को यह कवर दे दिया गया है। अब सफाई कर्मचारियों को इस व्यवस्था से जोड़ने जा रहे हैं।

Samvida Karmchari Latest News: एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने भगवान वाल्मीकि की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। कार्यक्रम में लघु फिल्म भी दिखाई गई। योगी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि भारत के महापुरुषों की परंपरा के भाग्य विधाता हैं। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सपा शासन के समय में सफाई कर्मचारियों का शोषण होता था।

READ MORE: रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मची सनसनी, छत से कूदने गई युवती, फिर जो हुआ…वायरल हुआ हैरान कर देने वाला वीडियो

READ MORE: नवविवाहिता ने की आत्महत्या, कुएं में मिला महिला का शव, मौके पर पहुंची पुलिस के भी उड़े होश

Q1: संविदा सफाई कर्मचारियों को वेतन अब किससे मिलेगा?

सरकार का कॉरपोरेशन अब सीधे बैंक खाते में वेतन भेजेगा।

Q2: सफाई कर्मचारियों को कितना स्वास्थ्य बीमा मिलेगा?

योगी सरकार द्वारा 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा की गई है।

Q3: दुर्घटना या आपदा में कितनी राहत राशि प्रस्तावित है?

दुर्घटना में 35 से 40 लाख रुपये की बैंक सहायता योजना प्रस्तावित है।