Narsinghpur Crime News: लिव-इन रिलेशनशिप में चल रहे झगड़े ने लिया खौफनाक रूप… प्रेमिका की हत्या कर आरोपी युवक फरार
नरसिंहपुर के करेरी थाना क्षेत्र में देर रात हुई हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली युवती की हत्या के बाद आरोपी युवक फरार हो गया, निचे पढ़िए पूरी घटना के बारे में जानने के लिए।
MP News। Photo Credit: IBC24 File Photo
- नरसिंहपुर के आमगांव में युवती की हत्या।
- हत्या लिव-इन रिलेशनशिप में चल रहे विवाद के बाद हुई।
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी की तलाश शुरू की।
Narsinghpur Crime News: नरसिंहपुर के करेरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को देर रात एक गंभीर घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी। जहाँ आमगांव में रहने वाली एक युवती की हत्या कर दी गई। युवती लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और हत्या के बाद उसका साथी आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस फ़िलहाल अभी आरोपी की तलाश में जुट गई है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
जानकारी के मुताबिक, युवती अपने साथी के साथ बहुत समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी इस घटना के समय युवती और उसका साथी युवक के बीच विवाद हुआ था। विवाद के बाद आरोपी युवक ने युवती की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और आरोपी की तलाश में पूरे इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है। घटना ने गांव में शोक और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है जबकि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
देर रात हुआ विवाद
शुक्रवार की रात युवती और उसका साथी युवक आमगांव में किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे। पड़ोसियों ने बताया कि दोनों के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी। विवाद के दौरान ही युवक ने कथित तौर पर युवती की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी युवक ने मौके से भागकर अपना ठिकाना बदल लिया।
पुलिस ने शुरू की तलाश
हत्या की सूचना मिलने के बाद करेरी थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतका की पहचान कर ली गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए नरसिंहपुर के जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अब आरोपी युवक की तलाश में पूरे इलाके में छापेमारी कर रही है।
लिव-इन रिलेशनशिप में थी युवती
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतका और आरोपी युवक लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। हालांकि उनके बीच पिछले कुछ समय से झगड़े चल रहे थे। पुलिस इस संबंध में भी जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें:

Facebook



