Narsinghpur News: ठेकेदार की इस हरकत से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, मंजर देख फटी रह गई लोगों की आंखें

ठेकेदार की इस हरकत से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, मंजर देख फटी रह गई लोगों की आंखें Troubled by the contractor, the young man climbed the tower

Narsinghpur News: ठेकेदार की इस हरकत से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, मंजर देख फटी रह गई लोगों की आंखें

Troubled by the contractor, the young man climbed the tower

Modified Date: March 3, 2023 / 05:54 pm IST
Published Date: March 3, 2023 5:53 pm IST

नरसिंहपुर। गाडरवारा तहसील के अंतर्गत आने वाले गोटीटोरिया थाना चौकी के वायरलेस टावर पर एक युवक चल गया। जैसे ही पुलिसकर्मियों ने उसे टावर पर चढ़ा देखा तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां लोगों का हुजूम जमा हो गया और युवक से नीचे उतरने की गुजारिश काफी देर तक होती रही। पुलिसकर्मी भी उसे काफी देर तक समझाते रहे, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा रहा।

Read More: बदमाशों को मिल रहा पुलिस का संरक्षण..! बेखौफ होकर दनादन चला रहे गोलियां, ग्रामीण लगा रहे गंभीर आरोप

युवक के मुताबिक, वह गोटे टोरिया स्थित गोल्ड स्टोन कंपनी के ठेकेदार से प्रताड़ित है और कई माह से उसे वेतन नहीं दिया जा रहा। गोल्ड स्टोन कंपनी द्वारा भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही है इसीलिए उसने यह कदम उठाया है हालांकि डेढ़ घंटे चले इस घटनाक्रम के बाद पुलिस की समझाइश पर उसे पैसे दिलाने का वादा किया गया और गोल्ड स्टोन कंपनी के अधिकारियों को बुलाया गया तब कहीं जाकर युवक नीचे उतरा और पुलिस द्वारा उसे उसकी मेहनताना की राशि दिलवाई गई।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में