National Player Death : नेशनल खिलाड़ी की संदिग्ध हालातों में मौत.. मुंह से निकल रहा था झाग, जांच में जुटी पुलिस
National Player Death : शॉट पुट के नेशनल खिलाड़ी अमित वर्मा की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। मुंह से झाग निकल रहा था।
Terrorist Arsh Dala Arrested
भोपाल। National Player Death : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां शॉट पुट के नेशनल खिलाड़ी अमित वर्मा की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। अमित सिंगरौली का रहने वाला था, भोपाल के जवाहर चौक में किराए के मकान में रहता था। दिसंबर में उसे नेशनल खेलने भुवनेश्वर जाना था, भोपाल टीटी नगर में प्रैक्टिस करता था।
बता दें कि अमित कमरे में मुंह के बल अटैची के ऊपर गिरा हुआ था, उसके सीने से ऊपर का हिस्सा काला पड़ गया था और मुंह से झाग निकल रहा था। उसके आसपास कोई भी जहरीला पदार्थ या सुसाइड नोट नहीं मिला है। टीटी नगर पुलिस जांच में जुटी है।

Facebook



