Neemuch Crime News : पहले सबूत लाओ…फिर एफआईआर होगा…आखिरकार युवती हो गई चाकूबाजी का शिकार, पुलिस से की शिकायत तो बोले- सुरक्षा के लिए चाकू लेकर घूमता है वो
मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सगराना बस स्टैंड पर 14 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले एक युवक ने ब्रेकअप के बाद अपनी ही प्रेमिका पर सरेआम चाकू से हमला कर दिया। पीड़िता गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
Neemuch Crime News / Image Source : IBC24
- 14 साल के लिव-इन रिलेशनशिप का खौफनाक अंत।
- ब्रेकअप के बाद सनकी आशिक ने प्रेमिका पर सरेआम किया जानलेवा हमला।
- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता का इलाज शुरू किया, पूरे मामले की जांच जारी।
Neemuch Crime News नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच ज़िले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। शहर के समीपवर्ती ग्राम सगराना में बुधवार दोपहर एक सिरफिरे युवक ने सरेराह एक महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस पूरी घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात सगराना बस स्टैंड की है, जहां आरोपी ने 40 वर्षीय महिला को मौत के घाट उतारने की नीयत से उस पर वार किए। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह महिला की जान बच गई। घायल को महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।
दिनदहाड़े हुई वारदात
Neemuch Crime News मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 1 बजे यशोदा शर्मा निवासी सगराना बस स्टैंड पर मौजूद थीं। इसी दौरान जावद निवासी राकेश चंदेल वहां पहुंचा और अचानक चाकू निकालकर यशोदा पर हमला बोल दिया। आरोपी ने महिला के हाथों पर दो गहरे वार किए जिससे खून का फव्वारा फूट पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी का गुस्सा इतना अधिक था कि वह महिला की गर्दन पर वार करने की कोशिश कर रहा था। चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और आरोपी को घेर लिया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।
14 साल का रिश्ता और 2 साल की रंजिश
Neemuch Crime News जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पीड़िता यशोदा ने अपनी आपबीती सुनाई। पीड़िता ने बताया कि वह और आरोपी राकेश पिछले 14 वर्षों से एक-दूसरे को जानते थे और लिव-इन रिलेशनशिप में थे। करीब 2 साल पहले उनके बीच अनबन हुई और ब्रेकअप हो गया। यशोदा ने आरोपी से दूरी बना ली थी, लेकिन राकेश इस अलगाव को स्वीकार नहीं कर पा रहा था। वह लगातार यशोदा पर दोबारा साथ रहने का दबाव बना रहा था। बात नहीं मानने पर उसने कई बार फोन पर और सामने आकर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
इस पूरे घटनाक्रम में पीड़िता ने नीमच कैंट पुलिस की भूमिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यशोदा का कहना है कि उसने राकेश की धमकियों से तंग आकर कई बार थाने के चक्कर काटे। लिखित शिकायत के साथ आरोपी की धमकियों वाली ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी थी, लेकिन पुलिस ने इसे आपसी विवाद बताकर गंभीरता से नहीं लिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई, तो अधिकारियों ने संवेदनहीन जवाब देते हुए कहा कि राकेश अपनी सुरक्षा के लिए चाकू लेकर घूमता है। पुलिस ने पीड़िता से ही आरोपी का वीडियो बनाकर लाने को कहा। पीड़िता का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस शिकायत पर संज्ञान लेती और आरोपी को पाबंद करती, तो आज यह जानलेवा हमला नहीं होता।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राकेश चंदेल को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। पुलिस अब इस मामले में पूर्व में दी गई शिकायतों और हमले के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है।

Facebook



