Neemuch Communal Clash: खेत की मेड़ पर मिट्टी हटाने को लेकर दो समाजों में खूनी संघर्ष, 24 लोग घायल, 8 गंभीर हालत में भर्ती

Neemuch Communal Clash: खेत की मेड़ पर मिट्टी हटाने को लेकर दो समाजों में खूनी संघर्ष, 24 लोग घायल, 8 गंभीर हालत में भर्ती

Neemuch Communal Clash: खेत की मेड़ पर मिट्टी हटाने को लेकर दो समाजों में खूनी संघर्ष, 24 लोग घायल, 8 गंभीर हालत में भर्ती

Neemuch Communal Clash/Image Source: IBC24

Modified Date: July 15, 2025 / 08:13 pm IST
Published Date: July 15, 2025 8:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नीमच में खेत की मेड़ बनी जंग का मैदान,
  • मिट्टी हटाने को लेकर भिड़े दो समाज,
  • 24 घायल, 8 गंभीर हालत में भर्ती,

नीमच: Neemuch Communal Clash: खेत की मेड़ पर मिट्टी हटाने को लेकर खूनी संघर्ष दोनों पक्षो के 24 लोग घायल, 8 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया। जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव पिपलोन में सोमवार देर शाम खेत की मेड़ से मिट्टी हटाने की बात पर दो समाजों के परिवारों में विवाद हो गया।

Read More : गुरुजी नशे में टल्ली, शिक्षा का मंदिर शर्मसार! नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे 14 शिक्षक, कब होगी सख्त कार्रवाई?

Neemuch Communal Clash: विवाद बढ़ता गया और देर रात धनगर-गायरी और मीणा-रावत समाज के बीच कहासुनी के बाद मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों से कुल 24 लोग घायल हुए। इनमें से 10 को गंभीर हालत में नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया। 2 घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

Read More : महाकाल मंदिर में कपल डांस और रीलबाज़ी पर बवाल, अशोभनीय वीडियो देख भड़के श्रद्धालु, पुजारी महासंघ ने जताई नाराजगी

Neemuch Communal Clash: पिपलोन में केसरलाल रावत-मीणा अपने खेत में मिट्टी डाल रहे थे। कुछ मिट्टी मेड़ पर गिर गई। इस पर पास में ही खेत वाले प्रकाश धनगर-गायरी के परिवार ने मिट्टी हटाने को कहा। इसी बात पर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से लोग जुट गए। लाठियां चलने लगीं।

Read More : Shubhanshu Shukla Return: शुभांशु शुक्ला धमाके के साथ धरती पर करेंगे एंट्री, अंतरिक्ष से वापसी पर अनोखा स्वागत, किसान ने अनाज से बनाए पोर्ट्रेट

Neemuch Communal Clash: संघर्ष में घायल हुए कई लोगों का इलाज मनासा में चल रहा है। गंभीर रूप से घायल संजय पिता गणेशाराम (28), करणसिंह पिता रघुनाथ (27), गोपाल पिता गणेशराम (30), प्रभुलाल पिता ओंकारलाल (40), देवीलाल पिता ओंकारलाल (40), विनोद पिता अमरलाल (28), मधु पति करणसिंह (38) और अमरलाल रावत (55) का इलाज जिला अस्पताल नीमच में जारी है। मनासा टीआई शिव रघुवंशी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर बलवे की धाराओं में क्रॉस केस दर्ज किया गया है। जांच शुरू कर दी गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।