Reported By: Nirmal Kumar Jaiswal
,Shahdol Crime News/Image Credit: IBC24
Shahdol Crime News: शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां दुर्गा मंदिर में पूजा कर वापस घर जा रही चाची पर भतीजे ने ही कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि पुलिस ने आरोपी भतेजे को गिरफ्तार कर लिया है।
Shahdol Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, ब्यौहारी थाना इलाके के बराछ गांव की रहने वाली रानी पटेल का अपने भतीजे कृष्ण पटेल के परिवार से जमीन बंटवारे को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था। यह विवाद इतना बढ़ गया कि जब उसकी चाची पास के दुर्गा मंदिर पूजा कर घर आ रही थी तभी उसका भतीजा कृष्ण कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और चाची पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे चाची वही ढेर हो गई जिसे उसकी वही मौत हो गई।
Shahdol Crime News: इस भयावह दृश्य को देख आसपास में चीख-पुकार मच गई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कृष्ण पटेल के खिलाफ BNS की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं आरोपी के खिलाफ साक्ष्य भी जुटाया जा रहा है।