नवनिर्वाचित सरपंच के पति का कत्ल, पोल्ट्री फार्म में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
नवनिर्वाचित सरपंच के पति का कत्ल, पोल्ट्री फार्म में मिला शव : Newly elected sarpanch's husband murdered, dead body found in poultry farm
रीवाः जिले के पनासी गांव में नवनिर्वाचित सरपंच के पति के कत्ल से सनसनी फैल गई। देर रात घूमने के लिए निकले सरपंच पति को अज्ञात आरोपियों ने मौत के घाट उतारा दिया। शव पोल्ट्री फार्म में अधजली हालत में मिला है। वारदात के पीछे राजनीतिक रंजिश मानी जा रही है।
Read more : कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, आज भी 1500 से अधिक नए मरीजों की पहचान, 6 लोगों ने तोड़ा दम
बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात मृतक जितेंद्र सिंह पोल्टी फार्म गया था, लेकिन लौट कर नहीं आया। बाद में जितेंद्र का शव पोल्टी फार्म में मिला। जहां जितेंद्र का शव कुर्सी में पड़ा था। पुलिस को शक है कि हत्यारों ने कुर्सी पर ही जितेंद्र को करंट देकर मारा इसके बाद पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की।
Read more : फटी रह गई पुलिस की आंखें, जब राजधानी में रह रहे अफगानी नागरिक के कमरे से निकला इतने करोड़ की हेरोइन
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंचे और परिजन को ढाढस बंधाया। मृतक जितेंद्र की पत्नी राजकुमारी सिंह हाल ही में गांव की सरपंच निर्वाचित हुई है। माना जा रहा है कि हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश हो सकती है।

Facebook



