Bomb News In Narmada Express: नर्मदा एक्सप्रेस में मिली बम की खबर निकली अफवाह, 2 घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन
Bomb News In Narmada Express नर्मदा एक्सप्रेस में बम की खबर निकली अफवाह, कल रात नर्मदा एक्सप्रेस में बम की मिली थी पुलिस को सूचना
Unreserved Special Trains
Bomb News In Narmada Express: भोपाल। राजधानी भोपाल में बीते दिन रात को नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। इसे बाद ट्रेन को रात में ही मिसरोद स्टेशन पर रोक उसकी तलाशी ली गई। लेकिन ये खबर अफवाह निकली। ट्रेन में बम की सूचना पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और ट्रेन खाली कराकर तलाशी ली गई, लेकिन पुलिस को वहां बम या कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली।
Bomb News In Narmada Express: दरअसल, शुक्रवार देर रात इंदौर से बिलासपुर जा रही नर्मदा एक्सप्रेस में बम की सूचना मिली थी। जिसके बाद जीआरपी, आरपीएफ और मिसरोद पुलिस सक्रिय हो गई। जैसे ही ट्रेन रात 1 बजे मिसरोद स्टेशन पहुंची, उसे रोककर करीब 2 घंटे तलाशी ली गई। डॉग स्क्वायड और बम स्कॉट ने की पूरी ट्रेन की सघन चेकिंग। इस दौरान कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की गई है।

Facebook



