Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, इस सीट के प्रत्याशी का नामाकंन रद्द, जानें क्या है वजह
लोकसभा चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, इस सीट के प्रत्याशी का नामाकंन रद्द, जानें क्या है वजह! Nomination of Meira Yadav canceled
Kamla Das passes away at the age of 79
खजुराहो: Nomination of Meira Yadav canceled लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार तेज कर दी है। इसी बीच मध्यप्रदेश में इंडिया गठबंधन की तरफ से सपा पार्टी को बड़ा झटका लगा है। खजुराहो लोकसभा सीट से मीरा यादव का नामांकन रद्द कर दिया गया है।
Nomination of Meira Yadav canceled सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नामांकन पत्र में हस्ताक्षर नहीं होना पाया गया है। जिसकी वजह से उनका नामांकन रद्द किया गया है। बता दें कि खजुराहो में मीरा के समाने बीजेपी एमपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मैदान में थे।
आपको बता दें कि सपा पार्टी ने खजुराहो ने लोकसभा सीट के प्रत्याशी में बदलाव किया गया था। सपा ने इससे पहले मनोज यादव को प्रत्याशी बनाया था। जिसके बाद उनकी जगह पर मीरा दीपक यादव को टिकट दिया था।

Facebook



