PM Modi Speech in Churu: ‘मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है’, चूरू की जनसभा में मुस्लिम परिवारों से बोले PM मोदी…
PM Modi speech on Muslims: 'मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है', चूरू की जनसभा में मुस्लिम परिवारों से बोले PM मोदी
PM Modi speech on Muslims
PM Modi speech on Muslims: चूरू। लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत में हलचलें तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी समेत कई दिग्गज जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी क्रम में राजस्थान के चूरू में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला है। इस दौरा पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को खोखला कर दिया है।
कांग्रेस की वजह से देश की साख गिरी है। पिछली सरकारों ने सिर्फ अपना घर भरा। पीएम मोदी ने कहा कि चुनौतियों को चुनौती देना हमारी ताकत हैं। पहले सरकारी खजाना खाली रहता था। हमने मेहनत से परिणाम लाकर दिखा दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि जो काम इतने दशक में नहीं हुए, वो हमने 10 साल में करके दिखाए। उन्होंने कहा कि जो काम अब तक हुआ है, वो तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी बहुत कुछ करना है।
बहुत सारे सपने हैं, हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है, जो काम इतने दशक में नहीं हुए, वो हमने 10 साल में करके दिखाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है। मुस्लिम परिवार का हर पिता सोचता था कि बेटी की शादी कर दी लेकिन अगर 2-3 बच्चे होने के बाद अगर तीन तलाक करके भेज देगा तो मैं बेटी को कैसे संभालूंगा।
PM Modi speech on Muslims: वहीं पीएम ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म हो चुका है। मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है। तीन तलाक पर कानून हमारी मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है। लोकसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण का कानून भी संसद ने पारित कर दिया है। कांग्रेस के बड़े-बड़े घोटालों और लूट के कारण अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी।
IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



