Now attendance will be recorded in colleges in this way, education

अब कॉलेजों में इस तरह से दर्ज होगी उपस्थिति, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, पालन नहीं होने पर कार्रवाई

Now attendance will be recorded in colleges in this way, education department has issued order, action will be taken if it is not followed

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : September 3, 2022/12:24 pm IST

biomatric is compulsary in collage or university: भोपाल :मध्य प्रदेश के कॉलेजों में विद्यार्थियों की बायोमेट्रिक से दर्ज होगी अटेंडेंस। अब प्रदेश के भी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा विभाग ने नई व्यवस्था लागु की है। वही उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में 30 सितंबर तक बायोमेट्रिक मशीन लगवाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही कॉलेज और विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर और कर्मचारियों का भी अटेंडेंस बायोमैट्रिक मशीन मशीन द्वारा दर्ज किया जाएगा। वही प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटी कॉलेजों में 1 अक्टूबर से बायोमैट्रिक अटेंडेंस मान्य होगी। वही 500 छात्रों पर एक बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिए गए है।

यह भी पढ़े: Bhopal Nagar Nigam ने Property Tax में दी राहत | 30 Sep तक प्रापर्टी टैक्स में रहेगी 6 फीसदी की छूट

 
Flowers