Ladli Lakshmi Yojana: प्रदेश के लाखों छात्राओं को नए साल पर बड़ी सौगात, अब छात्रवृत्ति के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, ऐसे मिलेगी राशि

Ladli Lakshmi Yojana: प्रदेश के लाखों छात्राओं को नए साल पर बड़ी सौगात, अब छात्रवृत्ति के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, ऐसे मिलेगी राशि

Ladli Lakshmi Yojana: प्रदेश के लाखों छात्राओं को नए साल पर बड़ी सौगात, अब छात्रवृत्ति के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, ऐसे मिलेगी राशि

Ladli Lakshmi Yojana | IBC24

Modified Date: January 2, 2025 / 10:42 am IST
Published Date: January 2, 2025 10:42 am IST

भोपाल: Ladli Lakshmi Yojana नव वर्ष से मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत पंजीकृत पात्र बालिकाओं को छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में यूनिपे के माध्यम से किया जाएगा। भुगतान की सूचना भी मोबाइल में एसएमएस से बालिका को प्राप्त हो सकेगी।

Read More: #SarkaronIBC24: बीजेपी में अलग-अलग पदों को लेकर लॉबिंग शुरु, 5 जनवरी को होगी जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा 

Ladli Lakshmi Yojana महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा है कि नव वर्ष से मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत पंजीकृत पात्र बालिकाओं को छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन राशि का भुगतान UNIPAY के माध्यम से किया जायेगा। यह व्यवस्था लागू हो जाने से अब छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन राशि का भुगतान बालिका के खाते में सीधे UNIPAY के माध्यम से हो सकेगा। भुगतान की सूचना भी मोबाईल में एसएमएस से बालिका को प्राप्त हो सकेगी। इस तरह भुगतान की प्रकिया अब और अधिक सटीक हो गयी है।

 ⁠

Read More: MP News: 40 साल बाद राजधानी को मिली यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे से निजात, भारी सुरक्षा के बीच ग्रीन कॉरीडोर बनाकर पीथमपुर रवाना किया गया कचरा

मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना में बालिका को कक्षा 6, कक्षा 9, कक्षा 11 एवं कक्षा 12 में छात्रवृत्ति देने एवं स्नातक प्रथम एवं अंतिम वर्ष में प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है। अब तक लगभग 29 लाख से अधिक बालिकाओं को 813.64 करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति स्वीकृत की जा चुकी है। पूर्व में यह राशि जिलों के द्वारा आहरित कर सम्बंधित बालिका के खाते में डिपोजिट की जाती थी, इसमें समय लगता था और बालिका को सूचना भी नहीं प्राप्त हो पाती थी। UNIPAY के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया प्रभावी और पारदर्शी हो गयी है।

Read More: CG Road Accident: फिर खून से लाल हुई ये सड़क, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, तीन युवकों की दर्दनाक मौत 

महिला बाल विकास मंत्री सुश्री भूरिया ने बताया कि विभाग लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को UNIPAY पेमेंट पोर्टल के माध्यम से सहायता राशि का हस्तांतरण करता है। इसके लिए प्रत्येक हितग्राही का बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी इनेबिल्ड होना चाहिए, इसके पोर्टल का संचालन एमपीएसईडीसी द्वारा किया जा रहा है। इसमें कोई मैन्युअल हस्तक्षेप नहीं है। एमपीएसईडीसी के पोर्टल पर पेमेंट आर्डर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा जनरेट किया जाता है। पेमेंट आर्डर जनरेट होने के बाद एमपीएसईडीसी के UNIPAY पेमेंट पोर्टल से बैंकिंग पार्टनर को हितग्राही के आधार के रेफरेंस नंबर के साथ पेमेंट भेजा जाता है। इसके बाद बैंक यह पेमेंट आर्डर और NPCI को भेजता है NPCI इसे हितग्राही के पसम्बंधित बैंक को भेजता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।