Now the government will collect tax from the villages like the city

अब शहर की तरह गांवों से भी टैक्स वसूली करेगी सरकार, कांग्रेस नेता बोले- हम इसका विरोध करेंगे

अब शहर की तरह गांवों से भी टैक्स वसूली करेगी सरकार! Now the government will collect tax from the villages like the city

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : April 11, 2022/12:01 am IST

भोपाल: govt tax from villages मध्यप्रदेश के गांवों में अब शहरी क्षेत्रों की तरह ही टैक्स वसूला जाएगा। इसके लिए भोपाल को मॉडल चुना गया है।

Read More: चित्रकूट-मझगवां में 243 करोड़ की लागत से बनेगा डैम, रामनवमी पर सीएम शिवराज ने किया ऐलान

government will collect tax from villages दरअसल, जिले की 187 पंचायतों के 614 गांवों में टैक्स कलेक्शन की जिम्मेदारी स्व सहायता समूह की महिलाओं को दी गई थी, जिन्हें जिला प्रशासन ने टैक्स सखी का नाम दिया है। इन टैक्स सखियों ने 14 दिन में 25 लाख रुपये टैक्स वसूला।

Read More: धूमधाम से मनाया गया रामनवमी का पर्व, सीएम शिवराज ने ​सीएम हाउस में कराया कन्या भोज

इसे लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के साथ महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार ये कदम उठा रही है। इधर, कांग्रेस ने रूरल टैक्स को लेकर आपत्ति जताई है।

Read More: भोपाल पुलिस के डर से छत्तीसगढ़ आकर खिला रहे थे IPL सट्टा, पूछताछ के दौरान सटोरियों ने किया सनसनीखेज खुलासा

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि गांवों की स्थिति वैसे ही बेहद खराब है। ऐसे में सरकार ने गांवों में टैक्स वसूली को अनिवार्य किया तो कांग्रेस इसका विरोध करेगी।

Read More: खैरागढ़ में थमा उपचुनाव का शोर गुल, अब डोर टू डोर प्रचार करेंगे प्रत्याशी, 12 अप्रैल को होगा मतदान

 
Flowers