टिकट के लिए अब नहीं लगना पड़ेगा लाइन, रेलवे ने दी ये बड़ी खुशखबरी, जानकर झूम उठेंगे यात्री

Now the line will not have to be used for the ticket, the railway has given this great news, the passengers will be shocked to know

टिकट के लिए अब नहीं लगना पड़ेगा लाइन, रेलवे ने दी ये बड़ी खुशखबरी, जानकर झूम उठेंगे यात्री

Railways canceled these trains today

Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: July 26, 2022 7:01 pm IST

NO NEED TO STAND ON LINE FOR TICKET ANYMORE: भोपाल : मध्यप्रदेश रेल मंडल ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला हाल ही में भोपाल रेल मंडल ने डिजिटल इंडिया अभियान पर जोर देने के लिए एटीवीएम मशीनें के जरिये रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सके इसके लिए कैश लेस योजना की शुरुवात की गई है । हाल ही में जारी की गई इस नई योजना से रेल में सफर कर रहे यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा ।

यह भी पढ़े: पति ने सानिया को उतारा मौत के घाट, मौत से पहले पति को लेकर सोशल मीडिया में लिखी ये बातें

एटीएम की तरह मिलेगी ट्रेन की टिकट

NO NEED TO STAND ON LINE FOR TICKET ANYMORE: इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि अनारक्षित टिकट यात्रियों कि सुविधा एवं कैश लेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिए एटीवीएम मशीन लगाई गई हैं। इससे यात्रियों को नगद राशि रखने में और लाइन में लगने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। साथ ही यात्रियों के समय की भी बचत होगी। इसी के साथ इस एटीवीएम मशीन को भोपाल स्टेशन सहित अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी लगया जाएगा । जिससे यात्रियों को अनारक्षित टिकट मिल सके और डिजिटल इंडिया अभियान पर भी जोर दिया जा सके।

 ⁠

यह भी पढ़े; मर्डर मिस्ट्री का सनसनीखेज खुलासा, ऐसे हुई थी परिवार के 4 सदस्यों की मौत, जानिए क्या है पूरा मामला

योजना के जरिये डिजिटल इंडिया अभियान पर दिया जाएगा जोर

NO NEED TO STAND ON LINE FOR TICKET ANYMORE:’ रेलवे इस तरफ से रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार ने अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील कि है की वह ज्यादा से ज्यादा एटीवीएम मशीन का उपयोग करे और डिजिटल माध्यम से भुगतान कर मशीन से ही टिकट प्राप्त करे और इस सुविधा का लाभ उठाये।


लेखक के बारे में