पति ने सानिया को उतारा मौत के घाट, मौत से पहले पति को लेकर सोशल मीडिया में लिखी ये बातें
सानिया खान अपने पति से तलाक चाहती थीं, लेकिन उनका परिवार और उनके पति का परिवार यह नहीं चाहता था। इसी बीच पति, पत्नी के घर पहुंचा और गोली मारकर हत्या कर दी। पति ने इसके बाद खुद की भी जान ले ली।
sania khan death
sania khan death: नई दिल्ली। 25 जुलाई 2022। सोशल मीडिया पर पति को लेकर पोस्ट करना पाकिस्तानी अमेरिकी सानिया खान के लिए आखिरी पोस्ट साबित हुए, उन्होंने लिखा था ‘जिसको आप प्यार करते हों, उससे अलग होना दर्दभरा होता है, लेकिन इससे भी अधिक दर्द तब होता है जब आप किसी ऐसे आदमी को प्यार करते हों जो आपके लिए लापरवाह हो’। वह अपने पति से तलाक लेना चाहती थी, लेकिन इससे पहले ही पति ने उनकी जान ले ली, बाद में पति ने खुद को भी गोली मार ली। 〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉
read more: आइसोलेशन वार्ड के निर्माण में गड़बड़ी का मामला , 4 इंजीनियर्स हुए मुख्यालय अटैच
पत्नी को मारने के लिए पति करीब 1100 किमी का सफर करके उनके पास पहुंचा था, इस वारदात की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है क्योंकि महिला ने सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट लिखे, जिससे यह स्पष्ट था कि वह अपने पति से तलाक लेना चाहती थी। सानिया ने एक वीडियो भी टिकटॉक पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया था कि दक्षिण एशियाई मूल की महिला को तलाक लेने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
सानिया प्रोफेशनल फोटोग्राफी करने के लिए अमेरिका के अल्फ्रेटा से शिकागो आई थीं, यहीं पर पिछले सप्ताह पति राहील अहमद ने गोली मारकर सानिया की हत्या कर दी। फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। राहील सानिया की हत्या करने के लिए अल्फ्रेटा से स्ट्रीटवाइल आया था।
read more: परिवार को लेने बाहर गए थे परचेज ऑफिसर, वापस लौटकर घर की स्थिति देख फटी रह गई आंखें
शिकागो पुलिस को 29 साल की सानिया और 36 साल के राहील की लाश पिछले सोमवार को मिली, दोनों के ही सिर में गोली लगी थी। सानिया की तो मौके पर ही मौत हो गई, वहीं राहील को नॉर्थवेस्टर्न हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां कुछ देर के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मेडिकल जांच में बाद में सामने आया कि सानिया खान की हत्या हुई थी।

Facebook



