MP Latest News : अब इस जिले के 54 गांवों के बदले जाएंगे नाम, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान, यहां देखें सूची
MP Latest News : अब इस जिले के 54 गांवों के बदले जाएंगे नाम, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान, यहां देखें सूची |
MP Budget Session 2025 Live | Source : Mohan Yadav X Handle
- सीएम डॉ. मोहन यादव ने देवास जिले के 54 गांव का नाम बदलने का ऐलान कर दिया है।
- देवास में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष की मांग पर सीएम मोहन यादव ने ये फैसला किया है।
- देवास के उन गांवों की लिस्ट भी सामने आ गई है जिनके नाम बदले जाने का फैसला किया गया है।
देवास। MP Latest News : मध्यप्रदेश में गांवों और शहरों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। वहीं अब एक बार फिर राज्य की मोहन सरकार कई गांवों के नाम बदलने वाली है। बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने देवास जिले के 54 गांव का नाम बदलने का ऐलान कर दिया है। देवास में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष की मांग पर सीएम मोहन यादव ने ये फैसला किया है। देवास के उन गांवों की लिस्ट भी सामने आ गई है जिनके नाम बदले जाने का फैसला किया गया है।
बता दें कि देवास के पीपलरवां पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से भाजपा के जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने मंच से ही एक प्रस्ताव देकर 54 गांव के नाम बदलने की मांग कर डाली। इस दौरान कार्यक्रम खत्म कर चुके मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जाते-जाते कहा- मुझे बताया है कि जिला अध्यक्ष ने कुछ गांव की सूची दी है। गांव की सूची इतनी लंबी है मैं हमारे मंत्री राजस्व मंत्री यहां पर है कलेक्टर के माध्यम से कह रहा हूं जितने गांव का नाम बदलना चाहते हो पंचायत के नाम बदलना चाहते हो यही से घोषणा करता हूं।
peepalraav by Anil Shukla on Scribd

Facebook



